Home Beauty #Nagpur | लायंस क्लब के शो में युवा और महिलाओं ने बिखेरा...

#Nagpur | लायंस क्लब के शो में युवा और महिलाओं ने बिखेरा जलवा

917

नागपुर ब्यूरो : इंटरनेशनल एसोसिएशन आॅफ लायंस क्लब की ओर से हाल ही में बिशन कॉटन ग्राउंड पर फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें युवा और महिलाओं ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा. विधि झा व इवेंट डायरेक्टर कुमार आयोजित फैशन शो में प्रमुख रूप से दुर्गेश दीक्षित, संपदा पंडित कुलकर्णी, मेकअप आर्टिस्ट अर्चना राठौर, उनकी टीम कॉस्ट्यूम डिजाइनर पूजा लिबास, राजेंद्र सिंह बग्गा, जयप्रकाश गुप्ता, एकता भैया, राजेश लोंढे, पिंकी खानोरकर उपस्थित थीं. अंत में विधि झा ने सबका आभार माना.