Home Nagpur #IndianOpenBadminton | नागपुर की मालविका ने साइना नेहवाल को हराकर किया बड़ा...

#IndianOpenBadminton | नागपुर की मालविका ने साइना नेहवाल को हराकर किया बड़ा उलटफेर

745

नई दिल्ली ब्यूरो: मालविका बनसोड ने इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार को दिग्गज खिलाड़ी और लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले में मालविका ने साइना को लगातार गेम में 21-17, 21-9 से हरा दिया। यह मैच 34 मिनट तक चला। वर्ल्ड रैंकिंग में साइना इस समय 25वें नंबर पर हैं। वहीं मालविका की रैंक 111वीं है।

मालविका महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। 20 साल की खिलाड़ी मौजूदा वक्त में बैडमिंटन की उभरती हुई स्टार हैं। वे अंडर-13 और अंडर-17 लेवल पर स्टेट चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। 2018 में मालविका वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में सिलेक्ट हुई थीं। 2018 में उन्होंने काठमांडू में साउथ एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत हासिल की थीं। 2019 में उन्होंने ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट जीता। 2019 में ही मालविका ने मालदीव इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज टूर्नामेंट का खिताब जीता।

मालविका, साइना नेहवाल को अपना आदर्श मानती हैं। इस खेल में वे पहली बार साइना से मिली थीं। मालविका लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सर्किट में कोर्ट पर हराने वाली वह दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। साल 2007 में पीवी सिंधु के बाद साइना नेहवाल को हराने में मालविका कामयाब रही हैं। साइना के खिलाफ खेलने के बाद मालविका ने कहा, ‘मैं बचपन से उन्हें देखती आई हूं। वो मेरी आदर्श हैं। उन्हें हराना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।’

मालविका बनसोड का जन्म 15 सितंबर, 2001 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। मालविका एक उच्च शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके माता-पिता डेंटिस्ट हैं। उनकी मां ने अपनी बेटी को बैडमिंटन करियर में मदद करने के लिए स्पोर्ट्स साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की। उन्होंने आठ साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपनी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

मालविका ने राष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड मेडल जीते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र स्थित एक नॉन-प्रॉफिटेबल संगठन द्वारा नाग भूषण पुरस्कार, खेलो इंडिया टैलेंट डेवलपमेंट एथलीट अवार्ड और टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) एथलीट अवार्ड जैसे कई पुरस्कार जीते हैं। मालविका के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि वह दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन को आदर्श मानती हैं, जो एक लेफ्ट हैंडर खिलाड़ी भी हैं। वह अपने जीवन में किसी दिन चीनी शटलर से मिलने की उम्मीद करती हैं।