Home हिंदी तेजस्वी प्रकाश ने जीता बिग बॉस-15 का खिताब, प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर-अप...

तेजस्वी प्रकाश ने जीता बिग बॉस-15 का खिताब, प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर-अप चुने गए

607

बिग बॉस-15 का खिताब तेजस्वी प्रकाश ने जीत लिया है। इस जीत के साथ उन्हें एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 40 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली। फिनाले में प्रतीक सहजपाल फर्स्ट और करण कुंद्रा सेकेंड रनर-अप चुने गए हैं। फिनाले में तेजस्वी की टक्कर उनके बॉयफ्रेंड और को-कंटेस्टेंट करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के साथ थी।

टॉप-6 में पहुंचने के बाद रश्मि देसाई कम वोटों के कारण पहले ही बाहर हो गई। वहीं, निशांत भट्ट ने 10 लाख रुपये की ब्रीफकेस लेकर खुद को बाहर कर लिया। शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस’ के घर से बेदखल होने वाली अगली कंटेस्टेंट बनी। बिग बॉस-15 के फिनाले के दौरान बिग बॉस-13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल भी मौजूद रहीं। शहनाज ने सलमान के साथ मंच शेयर कर सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि भी दी।