Home हिंदी आईपीएल 2020 : रोहित शर्मा ने ऐसा जड़ा छक्का, गेंद सीधी चलती...

आईपीएल 2020 : रोहित शर्मा ने ऐसा जड़ा छक्का, गेंद सीधी चलती बस की छत पर गिरी

957

आईपीएल 2020 का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है. आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास में जुट गए हैं. 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास कर रहे हैं.

मुंबई इंडियंन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित शर्मा लंबे-लंबे छक्का जमाते हुए बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. वीडियो को फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस वीडियो में सबसे खास बात ये है कि रोहित ने अभ्यास सत्र के दौरान 95 मीटर लंबा छक्का जमाया जिससे गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई.

रोहित के द्वारा लगाया गया ये छक्का इतना कमाल का था कि गेंद आबू धाबी में स्टेडियम के बाहर चलती बस की छत पर जाकर गिरी, इसे देखकर रोहित और टीम के दूसरे मेंबर खुशी से उछलते हुए नजर आए. मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है.

मुंबई इंडियंस की टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, जेम्स पेटिंसन,मिशेल मैकक्लाघेन, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर नाइल, मोसिन खान, दिग्विजय देशमुख