नागपुर ब्यूरो : देश के युवा चर्चित जादूगर प्रिंस अपने मायाबी जादू कला, कौशल, कारनामों के साथ शुक्रवार, 18 फरवरी से शहर के शंकरनगर, वोक्हार्ट अस्पताल के पीछे स्थित साई सभागृह में अपने भव्य मनमोहक रंगीन मायाजाल की प्रस्तुतियां देंगे. जादूई तकनीकियों से भरा इनका यह भव्य माया संसार स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन है, जिसे परिवार के सभी सदस्यों के साथ देखा जा सकता है.
मनोरंजन के साथ ही नैतिकता युक्त शिक्षा संदेश, समाज में फैली हुई कुरीतियों को भी जड़-मूल से नष्ट कर देने वाला संदेश देकर सामाजिक सुधार जैसे अतिमहत्वपूर्ण प्रयास भी वे करेंगे. जादूगर प्रिंस का यह मायाबी संसार एवं भव्य रंगमंच पर अत्याधुनिक चकाचौंद युक्त लाइटें, कर्ण प्रिय संगीत ध्वनियां आनंद की अंतिम सीमा का एहसास करवाती है. जादूगर प्रिंस हर बार कुछ नया कुछ बेहतर तथा नई जादू तकनीकियों से युक्त होकर अपने जादूई कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देने में अग्रीम रहे हैं. इनके द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली जादू तकनीकी आज देश भर में चर्चित है. अब तक वे 180 शहरों में अपने मायाबी जादू कला कौशल का सफलतापूर्वक कारनामा अंजाम दे चुके हैं.
लड़की का नागीन में बदल जाना, रुपयों की बारिश होना, तिलस्ती मीना बाजार, हवा में अधर लड़की का परिलोक जाना इस प्रकार के अनेक श्रृंखलाबद्ध जादू कला तकनीकियां उपस्थित जनसमूह को अवाक सा कर देती है. मानो खुली आंखों से कोई सपना देख रहे हैं. देश के सबसे युवा जादूगर प्रिंस कुछ ही दिनों के लिए नागपुर शहर में आए हुए हैं. आगामी 18 फरवरी से प्रतिदिन दो शो दोपहर 4 बजे और शाम 7 बजे तथा रविवार को तीन शो दोपहर 1 बजे, 4 बजे और शाम 7 बजे शो प्रस्तुत होंगे. विशेष कर बालकों, बड़ों, वृद्धों के लिए हास्य मुक्त तथा ज्ञान व तर्क संगत प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी.