Home हिंदी वायरल : सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है “मीठो मीठो सपना”...

वायरल : सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है “मीठो मीठो सपना” पर क्यूट बेबी का डांस

1519

वैसे तो सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म आजकल हर किसी के लिए अपनी भावनाओ को अभिव्यक्त करने का माध्यम सा बन गया है. लेकिन कई बार इस प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो शेयर कर दिए जाते है जो हर किसी के जीवन को हंसी, खुशी से भर देते है. ये डांस करने वाली बेबी नेपाल की समायरा होने की जानकारी हमारी रिसर्च टीम को मिली है. 

https://www.facebook.com/BundeliHalchalFB/videos/647638342529509/

 

इन दिनों फेसबुक पर एक वीडियो इसी तरह खूब धूम मचा रहा है. इस वीडियो में एक क्यूट बेबी डांस करतीं नजर आ रही है. ये देखने में ही इतनी क्यूट है कि हर कोई इसे लाइक किये बिना नहीं रहता. “मीठो मीठो सपना मनमा साँची रखना” बोल वाला ये गीत नेपाली सॉन्ग होने की जानकारी है.