Home हिंदी अमृता फडणवीस कहती हैं- प्यार से हर किसी को जीत सकते हैं

अमृता फडणवीस कहती हैं- प्यार से हर किसी को जीत सकते हैं

892

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने चार तस्वीरें भी जोड़ी है. इन तस्वीरो में उनके साथ एक तोता दिखाई दे रहा है. उन्होने इस समय लिखा है की इस तोते को उन्होंने वह जब जख्मी था तब बचाया था. उसके बाद उसे छोड़ दिया लेकिन वह लौट के बार बार उनके घर आता है. अपने इस ट्वीट से उन्होंने प्यार का सन्देश देने की कोशिश की है.

अमृता ने लिखा, “भारी बारिश के दौरान कुछ दिन पहले, हमने एक मरने वाले तोते को बचाया! जब वह ठीक हो गया तो हमने उसे छोड़ दिया। लेकिन अब वह रोज़ हमसे मिलने आता है. यदि आप किसी से प्यार करते हैं, तो उसे आज़ाद कर दें, अगर वह वापस आ जाता है तो वह आपका है, यदि वह ऐसा नहीं करता, तो मान लीजिये वह कभी आपका नहीं था.”