Home हिंदी ये डांस कोविड का सेलेब्रेशन नहीं, तनाव से मुक्ति के लिए है….

ये डांस कोविड का सेलेब्रेशन नहीं, तनाव से मुक्ति के लिए है….

791

हाल के दिनों में कोविड का संक्रमण तेजी से बढ़ा है. लेकिन इसी के साथ दुनिया भर के कोविड सेंटर और अस्पतालों से ऐसे डांस के वीडियो भी वायरल हुए है जिसे देखने के बाद कई लोग ये कहने लगे है कि क्या कोविड का सेलेब्रेशन मनाया जा रहा है? हालांकि डॉक्टरों और डांस ट्रेनरों की माने तो इस तरह के डांस को सेलेब्रेशन (celebration) के तौर पर नहीं बल्कि तनाव (depression) से मुक्त होने के प्रयास के तौर पर देखा जाना चाहिए.

अब लातूर के कोविड सेंटर में किये गए इस डांस को ही देख लीजिये. कितने मजे से सभी लोग अपने तनाव को दूर कर रहे है.

अब इस अकोला में किए गए डांस को ही देख लीजिये. ये संक्रमण मुक्त होने की ख़ुशी का इजहार है.

https://youtu.be/O13cLzjryLw

इस लड़की का डांस आप कैसे भुला सकते है. जब इसकी बहन ने कोरोना को हरा दिया तो वो झूम के डांस करने लगीं.