Home हिंदी फिल्म : सुरक्षा इंतजामों के बीच पूरी हुई “बंटी और बबली 2”...

फिल्म : सुरक्षा इंतजामों के बीच पूरी हुई “बंटी और बबली 2” की शूटिंग

821

कोरोना के डरावने माहौल के बीच हाल ही में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ ने ‘बंटी और बबली 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। हालांकि इस बार ये काम आउटडोर की बजाय इनडोर यानी स्‍टूडियो के अंदर पूरा किया गया है.

https://www.instagram.com/p/CFBfCTahBG6/?utm_source=ig_web_copy_link

इस फिल्म की शूटिंग के लिए यशराज फिल्म्स ने सेट पर सभी तरह के सुरक्षा उपायों का पालन सुनिश्चित किया था। प्रोडक्शन हाउस ने वहां मौजूद हर सदस्य की जांच करवाने के साथ ही सेट पर मेडिकल स्टाफ का इंतजाम भी करवा रखा था। कोरोना काल का शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर करते हुए फिल्म के डायरेक्टर वरुण शर्मा बताते है कि, ‘हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित उपाय किए कि हमें शूटिंग का सुरक्षित वातावरण मिले।