सोशल मीडिया में अक्सर यूजर्स ऐसे वीडियो शेयर कर देते है की उसके जरिये लोगो को अच्छा मेसेज मिल जाता है. हाल में एक यूजर एरिक सोल्हेम ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने किसके साथ लिखा है, “सच्चा प्यार अब भी बचा है, भारत की दिल छूने वाली कहानी”. उनके इस वीडियो को खूब शेयर और लिखे किया जा रहा है. कइयों ने इस वीडियो को रीट्वीट भी किया है.
https://twitter.com/ErikSolheim/status/1303860909014736897
इस वीडियो में एक ट्रक पर गाय को किसान द्वारा बेचने के लिए कहीं ले जाया जा रहा है. तभी गाय को छुड़ाने के लिए वहां बैल आ जाता है. जब ट्रक आगे निकल जाता है तो बैल उसका पीछा करने लगता है. काफी दूरी तक बैल पीछा करता है. आख़िरकार किसान गाय को रिहा कर देता है और बैल के साथ गाय को पूजने लगता है.