नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार की देर रात अखिल भारतीय आर्युर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गत 2 अगस्त को कोरोना वायरस (Corona virus) पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद निगेटिव होने पर उनको 14 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन 18 अगस्त को उनको थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के चलते फिर से एम्स में एडमिट कराया गया. इसके बाद 31 अगस्त को वह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए.
अब 12 सितंबर को की देर रात उनकी तबियत अचानक बिगड़ने पर उन्हें फिर से एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुझे पूरा विश्वास है कि चिकित्सकों की देख रेख में आदरणीय गृहमंत्री शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जायेंगे। श्री @AmitShah जी, कृपया अपना ध्यान रखिये।
— Gen VK Singh(MODI KA PARIWAR) (@Gen_VKSingh) September 13, 2020
जनरल वी के सिंह ने सुबह अमित शाह के स्वस्थ होने की कामना के साथ एक ट्वीट किया है.