Home Social #Nagpur | एनएडीटी में मनाई गई डॉ. आंबेडकर जयंती

#Nagpur | एनएडीटी में मनाई गई डॉ. आंबेडकर जयंती

नागपुर ब्यूरो: राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी (एनएडीटी) में भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 131 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. एनएडीटी ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में सीबीडीटी, नई दिल्ली के चेयरमैन जे.बी. मोहपात्रा मुख्य अतिथि थे. इस अवसर पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. उन्होंने उपस्थितों को इस महान समाज सुधारक के जीवन से प्रेरणा लेने और कड़ी मेहनत व दृढ़ निश्चय के साथ ऊंचाइयां छूने की सलाह दी. इस अवसर पर एनएडीटी, नागपुर के प्रधान निदेशक के.एम. बाली, एडीजी (इंडक्शन) बी.बी. राव, एडीजी (पी एंड आर) वी.के. सिंह, एडीजी (एडमिन) मुनिष कुमार सहित फैकल्टी मेंबर्स, आईआरएस की 74 वीं और 75 वीं बैच के आॅफिसर ट्रेनी और स्टाफ मेंबर्स उपस्थित थे.