अनुष्का शर्मा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. वह विराट कोहली के साथ दुबई में हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की. इसपर करीना कपूर खान ने कमेंट करते हुए उन्हें बहादूर बताया है. करीना कपूर खान लिखती हैं, ‘तुम सबमें बहादूर हो’. इसके साथ ही करीना हार्ट इमोजी बनाती हैं.
https://www.instagram.com/p/CFEu4R_J7Oi/?utm_source=ig_web_copy_link
करीना कपूर खान के इस पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि वह अनुष्का शर्मा को कितना पसंद करती हैं. आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ने अपनी यह फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की, वायरल हो गई. फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, ‘जब आप एक जीवन देने जा रहे होते हो तो इससे ज्यादा रियल (वास्तविक) और कुछ नहीं हो सकता है. जब यह आपके नियंत्रण में नहीं है तो वास्तव में क्या है?’
बता दें कि अगस्त में विराट और अनुष्का ने बताया था कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आएगा. विराट ने पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘और फिर, हम तीन थे! जनवरी 2021 में आ रहा है.’