महा मेट्रो को आज एक ही स्थान पर मिला पूरे देश का सम्मान : डॉ. दीक्षित
नागपुर ब्यूरो : मैं इस समृद्ध, सफल और प्रमुख स्थान पर आकर बहुत खुश हूं और आज महा मेट्रो को एक ही स्थान पर पूरे भारत का सम्मान मिला है। डॉ. ब्रजेश दीक्षित ने एयरपोर्ट साउथ मेट्रो स्टेशन के सभागृह में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल ट्रेडर्स, नई दिल्ली द्वारा आयोजित एक नागरिक समारोह को संबोधित किया । कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (केट) यह सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमइ ) क्षेत्र मे काम करने वाले विविध व्यापारी संघठनो की राष्ट्रीय संघठन है ! पुरे देश मे ८ करोड व्यापारी इस संघठन के सदस्य है ! देश के विविध राज्यो मे सक्रिय करीब ४०,००० व्यापारी संघठन इस कॉन्फडरेशन के अंतर्गत है ! व्यापारीयो के हित संबंधी विविध मुददो को लेकरयह संघठन कार्यरत है !
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल ट्रेडर्स, नई दिल्ली का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन नागपुर में आयोजित हुआ है। बृजेश दीक्षित को “भामाशाह” पुरस्कार और कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल ट्रेडर्स के राज्य स्तरीय संघ से सम्मानित किया गया। दीक्षित को पांडिचेरी, केरल, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, असम उत्तर पूर्व, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली, उड़ीसा, बिहार, गुजरात द्वारा सम्मानित किया गया।
भामाशाह पुरस्कार:
भामाशाह यह पुरस्कार मेवाड के महाराणा प्रताप को युद्ध के दौरान मिली पराजय के बाद पुनः शक्ती और अस्त्र, शस्त्र के लिए वहा के संप्पन व्यापारी भामाशाह ने अपनी सारी संपत्ती और जेवर महाराणा प्रताप को दान मे दे दिए थे ! मातृभूमी के लिए एक व्यापारी द्वारा दिए गए सहयोग को आज भी लोग भामाशाह को दानवीर की उपमा देते है ! कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल ट्रेडर्स कि ओर से राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने वाले व्यक्ती को इस सम्मान से अलंकृत किया जाता है ! इस के पूर्व यह सम्मान श्री. ई. श्रीधरन, श्री. धरमपाल गुलाटी को प्राप्त हुआ है !
महा मेट्रो टीम का सम्मान – डॉ. बृजेश दीक्षित
सत्कार के उत्तर मे डॉ. दीक्षित ने कहा कि, जिस काम के लिए मुझे आज यह सम्मान मिला है वह मेरे अकेले काम के लिए नहीं बल्कि पूरे महा मेट्रो के लिए है। मेट्रो को बनाने में 11 हजार लोगों ने दिन रात काम किया है। परियोजना के निर्माण कार्य की शुरुआत में हमारा एक सपना था जो आज सच हो गया है जिसका मुझे गर्व है। उन्होने ने कहां कि, किया गया काम हमेशा रंग लाता है, हमें गर्व है कि हमें शहर में मेट्रो परियोजना को लागू करने का काम मिला है। हमें कोरोना काल में काम करने में परेशानी हुई लेकिन वह काम भी आज पूरा हो रहा है और जल्द ही बाकी मेट्रो लाइन कि सेवा नागरिकों को मिल जाएगी. मेट्रो प्रतिदिन औसतन 60,000 यात्रियों के साथ 40 किमी मेट्रो लाइन मे से 26 किमी पर चल रही है और शेष १४ किमी मार्ग पर शिग्र् ही मेट्रो सेवा शुरु होंगी ! हमारा लक्ष्य प्रति दिन 2 लाख यात्रियों को ले जाना है।
डॉ. दीक्षित ने कहां कि ‘सपने जितने आसान लगते हैं उतने आसान नहीं होते’ हमने नागरिकों को सपनों से बेहतर मेट्रो सेवा देने की कोशिश की है। जिस तरह से मेट्रो बनाई गई थी और अब चल रही है वह विश्वसनीय है। अन्य शहरों की तुलना में, शहर के 10% नागरिक सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं। मेट्रो से शहर के साथ-साथ व्यक्ति का भी आर्थिक विकास होगा।
बी. सी. भारतीय (संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने कहा कि “भामाशाह” पुरस्कार किसी व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि एक संगठन के लिए है और डॉ. दीक्षित एक संगठन है, मुझे गर्व है कि मेरे मेट्रो की वजह से शहर का विकास हुआ है और मेट्रो का हर स्टेशन खूबसूरत है।
प्रवीण खंडेलवाल (राष्ट्रीय सचिव) ने कहा कि नागपुर के अलावा, महा मेट्रो पुणे और नासिक में मेट्रो नियो परियोजनाओं को लागू कर रही है। राज्य में मेट्रो के प्रसार में योगदान देने वाले व्यक्ति का अभिनंदन करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। डॉ. दीक्षित काबिले तारीफ है कि उन्होने निर्माण कार्य को पूरी कुशलता के साथ पूरा करने का बीड़ा उठाया। देश के 8 करोड़ कारोबारियों की ओर से डॉ. दीक्षित को दिए जा रहे “भामाशाह” पुरस्कार और सम्मान के प्रति हम सभी को गर्व है