Home Beauty #Nagpur | मैं भी लूंगा बारिश का मज़ा

#Nagpur | मैं भी लूंगा बारिश का मज़ा

नागपुर में पिछले तीन सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. बारिश का मज़ा तो हर कोई लेना चाहता है. इसी तरह अंबाझरी तालाब में एक पत्थर पर बैठकर बारिश का मज़ा लेते इस कछुए को अपने कैमरे में कैद किया है नागपुर के जाने – माने वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट उमेश वर्मा ने.