नागपुर ब्यूरो : कामठी रोड पर गड्डीगोदाम से कड़बी चौक के बीच वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है. लंबे अरसे से डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के चलते ये मार्ग बंद किया गया था. इसके कारण गड्डीगोदाम से कड़बी चौक जाने वाले वाहन चालकों को सदर, रेसीडेंसी रोड, अंजुमन कॉलेज, मंगलवारी फ्लाईओवर होते हुए जाना पड़ रहा था. इससे ईंधन और समय दोनों की बर्बादी हो रही थी. अब गुरुद्वारा के पास वाला मार्ग खुल जाने से वाहन चालकों को राहत मिली है. हालांकि अब भी अनेक वाहन चालक जो डायवर्टेड रूट के आदी हो चुके हैं, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. उनके लिए ये राहत भरी खबर है.
गड्ढों की मुसीबत बरकरार
कामठी रोड पर गड्डीगोदाम से कड़बी चौक के बीच वाहनों का आवागमन शुरू हो होने से वाहन चालकों को राहत तो मिली है लेकिन इस मार्ग पर गड्ढों की मुसीबत बरकरार है. संबंधित अधिकारियों को इसका संज्ञान लेकर गड्ढों को पाटने की मांग जोर पकड़ रही है.