Home हिंदी #NagPanchami | इन संदेशों से अपनों को भेजें नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

#NagPanchami | इन संदेशों से अपनों को भेजें नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन भगवान शंकर व माता पार्वती के साथ नाग देवता की पूजा का विधान है. इस साल नागपंचमी 2 अगस्त, मंगलवार को है. नागपंचमी के दिन भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के साथ ही अपनों को इस खास दिन की शुभकामनाएं भेजते हैं. आप भी अपनों को इन खास संदेशों से नागपंचमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं –

हर-हर हो महादेव शिव का,
हर पल नाम तुम्हारा जपे,
नाग-पंचमी का आया त्योहार,
शिव को करते हम नमन बारम्बार,
शिव बाबा करें बेड़ा पार।
हैप्पी नागपंचमी

Photo: Umesh Varma Moonlight Dharampeth Nagpur

देवादिपति महादेव का हैं आभूषण,
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन,
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई,
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन
नागपंचमी की शुभकामनाएं।

भोले आएं आपके द्वार,
संग लेकर सारा परिवार,
करें आप पर खुशियों की बौछार,
आ जाये आपके जीवन में बहार
मुबारक हो आपको नागपंचमी का त्योहार।

Photo: Umesh Varma Moonlight Dharampeth Nagpur

इस नाग पंचमी पर,
ईश्वर का शुभ आशीर्वाद,
सदैव आप पर बना रहे!
शुभ नागपंचमी!

सावन का आया भक्तों महीना है,
नाग-पंचमी का त्योहार है,
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,
उसका होता हमेशा बेड़ा पार है,
खुशियां आपको मिले अपार!
नागपंचमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

करो भक्तों नाग की पूजा दिल से,
होंगे भोले बाबा बहुत खुश आप से,
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप,
शिव देंगे वरदान और दूर होंगे सारे पाप।
आपका जीवन सुखमय हो!