बॉलीवुड की एक्ट्रेस राखी सावंत ने किया सम्मानित
नागपुर ब्यूरो : विदर्भ के गडचिरोली शहर में अपने अनोखे हुनर से पिछले 10 वर्षों से मेकअप वर्ल्ड की स्टार तथा गडचिरोली सिटी की आत्मनिर्भर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट (Professional Makeup Artist) प्रतिमा पारधी (Pratima Pardhi) को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आयोजित एक शो के दौरान “बेस्ट सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड” से नवाजा गया है. इस शो के दौरान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) के हाथों उन्हें सम्मानित किया गया.
30 जुलाई 2022 को मुंबई के 7 स्टार सहारा होटल में विशाल “सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड शो” का आयोजन किया गया था. इस समारोह के दौरान बॉलीवुड और भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर- एक्ट्रेस भी आएं थे. इसी समारोह के दौरान प्रतिमा पारधी (Pratima Pardhi) को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत के हाथों “बेस्ट सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड” से नवाजा गया.
अवार्ड को जीतने के बाद गडचिरोली लौटते समय प्रतिमा पारधी ने नागपुर में “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” से बातचीत की. इस ख़ास बातचीत दौरान प्रतिमा पारधी ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर गडचिरोली में काम कर रहीं है. वह गडचिरोली सिटी में अपना “रोज ब्यूटी पार्लर” (Rose Beauty Parlour) भी चलाती है. उन्होंने बताया कि उन्हें आत्मनिर्भर बनकर कुछ करने के लिए उनके पति ने बहोत ज्यादा प्रेरित किया है. पति के सपोर्ट से ही वह आज अपने इस फिल्ड में नई उचाईयों को छू रही है. दिल्ली में “गोल्डन विंग अवार्ड” समारोह के दौरान मशहूर एक्ट्रेस सई मांजरेकर के हाथों बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड और अब मुंबई में आयोजित शो के दौरान “बेस्ट सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड” से बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत के हाथों सम्मानित होने का यह उनका पहला मौका नहीं है.
मुंबई के 7 स्टार सहारा होटल में “सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड शो” के दौरान बॉलीवुड और भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर- एक्ट्रेस भी आएं थे. इन्हीं सेलिब्रेटी के साथ में प्रतिमा पारधी.प्रतिमा पारधी बताती है, उन्हें इससे पहले फिल्म एक्ट्रेस अमीषा पटेल के हाथों “ग्लैमरस ब्यूटी अवार्ड” भी प्रदान किया जा चुका है. इसी तरह उन्हें “स्वयम सिद्धम अवार्ड” से भी सम्मानित किया जा चुका है.
प्रतिमा पारधी बताती है, उन्हें इससे पहले फिल्म एक्ट्रेस अमीषा पटेल के हाथों “ग्लैमरस ब्यूटी अवार्ड” भी प्रदान किया जा चुका है. इसी तरह उन्हें “स्वयम सिद्धम अवार्ड” से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी आये थे समारोह में
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत के साथ ही टिकटॉक स्टार अदनान, हिंदी मशहूर टीवी सीरियल “भाभीजी घर पर है” के एक्टर रोहिताष गौड़ (Rohitash Gaud), अलाद्दीन (Aladdin) सीरियल के एक्टर सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), अनुपमा (Anupamaa) सीरियल की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आदि भी शामिल हुए थे.
एक माह पहले भी मिला “बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड”
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले 30 जून 2022 को दिल्ली में “गोल्डन विंग अवार्ड” समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह के दौरान मशहूर एक्ट्रेस सई मांजरेकर बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थीं. इस समारोह के दौरान प्रतिमा पारधी (Pratima Pardhi) को “बेस्ट मेक अप आर्टिस्ट अवार्ड” से मशहूर एक्ट्रेस सई मांजरेकर ने सम्मानित किया था. प्रतिमा पारधी ने 29 जुलाई को भरतपुर में आयोजित एक फैशन शो में बतौर जज शीर्कत की थी.
प्रतिमा जैसी एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” के नागपुर ब्यूरो से बातचीत करें और हम हमारे प्यारे रीडर्स के लिए कोई मेकअप टिप्स ना ले, ऐसा कैसे हो सकता है. सो पेश है गडचिरोली की मशहूर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट प्रतिमा पारधी की ख़ास आपके लिए कुछ ब्यूटी टिप्स…
- 1. अच्छी नींद लें – Get good sleep
- 2. पानी पियें – Drink plenty of water
- 3. व्यायाम करें – Exercise regularly
- 4. योग का अभ्यास – Practice of yoga
- 5. साबुन प्रयोग न करें – Do not use soap
- 6. तनाव में न रहें – Don’t be in stress
- 7. चेहरा साफ़ करके सोयें – Clean your face before sleeping
- 8. अपने मन को सुरक्षित रखें – Keep your mind in peace
- 9. प्राकृतिक भोजनशैली अपनाएं – Adopt natural food style
अगर आप प्रतिमा से सलाह लेना चाहते है या उनसे संपर्क करना हो तो निचे उनका पता दिया गया है.
address : Rose Beauty Parlour Gadchiroli District Court Square Chandrapur road Gadchiroli 8275548487, 9112714959
===========================================
*भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नवीन माहिती तंत्रज्ञान (मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत असलेल्या डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचारसंहितेचे आम्ही पालन करतो. वाचकांना एखाद्या बातमी विषयी आपली तक्रार करायची असल्यास आमच्या वेब माध्यम तक्रार निवारण अधिकारी आणि स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. आपल्या तक्रारीचे निराकरण केले जाईल. प्रकाशक : (ई-मेल)- aatmnirbharkhabar@gmail.com