नागपुर ब्यूरो: स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीपी ऑफिस पुलिस भवन में आयोजित प्रदर्शनी को शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भेंट दी। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, ज्वाइंट सीपी अस्वती दोरजे, अतिरिक्त आयुक्त नीवा जैन, डीसीपी गजानन राजमाने, डीसीपी नूरुल हसन, डीसीपी चिन्मय पंडित, डीसीपी सारंग आव्हाड, डीसीपी चेतना तिडके सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
