Home Azadi Ka Amrit Mahotsav #Nagpur | खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने निकाली तिरंगा रैली

#Nagpur | खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने निकाली तिरंगा रैली

498

नागपुर ब्यूरो: खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, मंडलीय कार्यालय, नागपुर ने आजादी का अमृत महोत्सव 2022 पर हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी नागरिकों से अपील करने के लिए गांधीबाग नागपुर में तिरंगा रैली का आयोजन किया था। KVIC के निदेशक राघवेंद्र महिंद्रकर के नेतृत्व में आयोजित रैली में सह निदेशक राजेन्द्र खोडके एवं मंडलीय कार्यालय के सहयोगियो का सक्रिय सहभाग था.