Home ganeshotsav Ganeshotsav 2022 | पूर्व मंत्री सुनील केदार ने पटेल परिवार के गणपति...

Ganeshotsav 2022 | पूर्व मंत्री सुनील केदार ने पटेल परिवार के गणपति बाप्पा का किया दर्शन

420
नागपुर ब्यूरो : महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के नागपुर जिले के कद्दावर नेता सुनील केदार ने हाल में गणेश उत्सव के दौरान सरदार पटेल युवक मंडल के अध्यक्ष उमेश पटेल के न्यू मनीष नगर स्थित घर में विराजमान गणपति बाप्पा की प्रतिमा के दर्शन लिए.

इस समय उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र दरेकर भी उपस्थित थे. सुनील केदार ने गणपति बाप्पा के दर्शन लेने के बाद पटेल परिजनों से विभिन्न विषयों पर बात की. इस समय हिम्मत पटेल, मुकेश पटेल, महेश मदने, अश्विन पटेल, भारती पटेल और अवनी पटेल आदि भी मौजूद थे.

 

उल्लेखनीय है कि नागपुर शहर के सरदार पटेल युवक मंडल के अध्यक्ष उमेश पटेल हर साल विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष में पक्षियों के रहने के लिए इको फ्रेंडली घोसले और पानी के पॉट्स बांटते है.

Nagpur | पुण्यतिथि पर ‘लौह पुरुष’ सरदार पटेल को याद किया