Home हिंदी आईपीएल 2020 : जानें KKR का संभावित प्लेइंग XI, टीम और शेड्यूल...

आईपीएल 2020 : जानें KKR का संभावित प्लेइंग XI, टीम और शेड्यूल के बारे में

1197

कोलकाता नाइटराइडर्स के आईपीएल का पिछला सत्र काफी खराब रहा था और दिनेश कार्तिक को भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 कप्तानों से से एक गौतम गंभीर के बाद टीम की कमान सौंपी गई थी. यह कार्तिक के लिए दूसरा मौका होगा और अगर इस बार भी टीम का प्रदर्शन लचर रहा था तो शायद उन्हें एक और मौका नहीं मिलेगा. पिछले सत्र में पहले पांच में से चार मैच जीतने के बाद टीम ने लगातार छह मैच गंवाए और काफी करीब से क्वॉलीफायर स्थान से चूक गई.


KKR के संभावित प्लेइंग XI-
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (उप कप्तान), शुभमन गिल, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी और प्रसिद्ध कृष्णा.

KKR Squad 2020-
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (उप कप्तान), शुभमन गिल, टॉम बैंटन, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, लोकी फर्गुसन, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, निखिल नायक, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, संदीप वारियर, वरुण चक्रवर्ती और सिद्धेश लाड.


दिनेश कार्तिक इस बार क्रिकेट के बेहतरीन जानकारों से घिरे होंगे जिसमें 2019 इंग्लैंड विश्व कप विजेता टीम के कप्तान उनके साथ उप कप्तान के तौर पर होंगे जबकि न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम मुख्य कोच हैं. यह देखना होगा कि तीनों की तिकड़ी से टीम कैसा प्रदर्शन कर पाती है. आईपीएल के सबसे ज्यादा मंहगे (15.5 करोड़ रुपए) विदेशी खिलाड़ी कमिंस भी इसका हिस्सा है.

हे देखील वाचा – कोरोना चा संसर्ग टाळण्यासाठी ऑनलाइन क्लासेस अत्यंत गरजेचे

कोलकाता नाइटराइडर्स का पहला मुकाबला 23 सितंबर को अबुधाबी में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ होगा, जबकि अपने आखिरी लीग मैच में नाइटराइडर्स 1 नवंबर को दुबई में राजस्थान रॉयल्स के साथ भिड़ेगी। चलिए एक नजर डालते हैं कि कोलकाता नाइटराइडर्स का प्लेइंग XI कैसा हो सकता है.

ऐसा होगा KKR के लीग मैचों का शेड्यूल-

तारीख खिलाफ भारतीय समय वेन्यू
23 सितंबर मुंबई इंडियंस 7:30 PM अबु धाबी
26 सितंबर सनराइजर्स हैदराबाद 7:30 PM अबु धाबी
30 सितंबर राजस्थान रॉयल्स 7:30 PM दुबई
3 अक्टूबर दिल्ली कैपिटल्स 7:30 PM शारजाह
4 अक्टूबर सनराइजर्स हैदराबाद 3:30 PM शारजाह
7 अक्टूबर चेन्नई सुपरकिंग्स 7:30 PM अबु धाबी
10 अक्टूबर किंग्स इलेवन पंजाब 3:30 PM अबु धाबी
12 अक्टूबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 7:30 PM शारजाह
16 अक्टूबर मुंबई इंडियंस 7:30 PM अबु धाबी
18 अक्टूबर सनराइजर्स हैदराबाद 3:30 PM अबु धाबी
21 अक्टूबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 7:30 PM अबु धाबी
24 अक्टूबर दिल्ली कैपिटल्स 3:30 PM अबु धाबी
29 अक्टूबर चेन्नई सुपरकिंग्स 7:30 PM दुबई
1 नवंबर राजस्थान रॉयल्स 7:30 PM दुबई

 

ये भी पढ़ें-
कोरोना चा संसर्ग टाळण्यासाठी ऑनलाइन क्लासेस अत्यंत गरजेचे
सोलर एनर्जी : वीजेची बिलं भरेनासी झाली, सौर ऊर्जेचा घ्या फायदा
सजना है मुझे : सोने के गहने खरीदने से पहले जान लीजिए नियम, रहेंगे टेंशन फ्री