Home हिंदी गरज फाउंडेशन के शिविर में 43 लोगों ने किया रक्तदान

गरज फाउंडेशन के शिविर में 43 लोगों ने किया रक्तदान

494

– मीनूश्री रावत के मार्गदर्शन में हुआ शिविर का आयोजन

नागपुर ब्यूरो – गरज फाउंडेशन की ओर से रविवार को कलमना परिसर के चिखली बस स्टॉप परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 43 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.

इस समय गरज फाउंडेशन के राजेश नवरे, राधेश्याम बडवाईक, गरज फाउंडेशन की संस्थापिका मीनूश्री रावत, डॉ. अविनाश बादरे, पायल सागरे, सौरभ माकोड़े, साक्षी पोलार, पायल देशमुख, शिवानी कोसारे, उत्कर्ष उइके, नरेश सहारे आदि उपस्थित थे. इस रक्तदान शिविर के दौरान आरती मडावी, साक्षी वाशीमकर अविनाश हरदुके, अनंता नागोसे , नेपाल देवारी, शीतल राऊत ,विनोद दलवी, वैष्णवी गेडाम , पूजा जांगडे , चंद्रकेतू तिडके, सिमरन सोरट, आंचल, साक्षी हाडगे, मनीष लेकामी , पल्लवी दोडके आदि विद्यार्थी भी उपस्थित थे.