Home Nagpur #Nagpur| रोजगार पत्र वितरण एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

#Nagpur| रोजगार पत्र वितरण एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

491

नागपुर ब्यूरो: आदिवासी अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (टीआरटीआई) पुणे रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके और इन गतिविधियों के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान करने वाले विभिन्न संगठनों का चयन करके और इन संगठनों के काम का समन्वय करके महाराष्ट्र के आदिवासी युवाओं को अधिक आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

महमूदा एजुकेशन एंड वूमेन रूल डेवलमेंट मल्टीपर्पज सोसाइटी, नागपुर अनुसूचित जाति की महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ सामाजिक ग्रामीण गरीबों के आर्थिक और राजनीतिक विकास पर केंद्रित है. संस्थान ने वर्धा, नागपुर में रोजगार उन्मुख कौशल विकास कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य देखभाल , रसद क्षेत्र और होटल प्रबंधन में अमरावती, गोंदिया, गढचिरौली सहित विदर्भ के ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासी उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया. इन सभी प्रशिक्षणों को जनजातीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, पुणे द्वारा अनुमोदित किया जाता है. सभी प्रशिक्षित उम्मीदवारों को नौकरी नियुक्ति पत्र वितरित करने और रोजगार उन्मुख कौशल विकास कार्यक्रम के तहत नए प्रशिक्षण बैच शुरू करने के लिए महमूदा शिक्षण और महिला ग्रामीण विकास बहुउद्देशीय संस्थान, नागपुर द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नागपुर के आदिवासी विकास आयुक्त रवींद्र ठाकरे ने अपनी उपस्थिति से सभी को प्रेरित किया और कहा, आज इस कार्यक्रम में नियुक्त पत्र प्राप्त करनेवाले युवाओं और महिलाओं को बधाई. हमारे आदिवासी लडके और लडकिया एक दिन वैज्ञानिक और डॉक्टर बनेंगे और यही वह रास्ता है जो हम उनके लिए बनाना चाहते है. अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहते है और अपने सपनों को पूरा करना चाहते है.

महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनीस अहमद ने कहा कि, यह सुनिश्चित करने के लिए किए गए प्रयास बच्चो के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है कि शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करें और उन्हें उपयुक्त सीट मिले.

इस पूरी पहल के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए पुणे के जनजातीलय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (टीआरटीआई) ेके आयुक्त डॉ. राजेंद्र भारूद ने सभी का आभार माना.

इस कार्यक्रम के लिए राऊत, स्वाती बोधनकर, एमएसएमजीवीबीएस के प्रंकल्प संचालक तुषार मेश्राम, सीरायआयीप के प्राचार्य मदनकुमार कडवे के साथ मेहमुदा संस्था के सभी कर्मचारी एवं विविध क्षेत्र से आए कौशल विकास प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.