Home Bollywood करीना कपूर लंदन में कर रही हैं शूटिंग, ब्रेक मिलते ही करने...

करीना कपूर लंदन में कर रही हैं शूटिंग, ब्रेक मिलते ही करने लगीं बाबा जेह संग मस्ती

434

मुंबई ब्यूरो : करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने लंदन से अपनी और बेटे जेह की खूबसूरत पलों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन फोटोज को देख अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा, नेहा धूपिया को जहां प्यार आ रहा है वहीं बुआ सबा पटौदी छोटे नवाब को मिस कर रही हैं.

दरअसल, करीना कपूर लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं लेकिन अपने बेटे जेह का ख्याल भी रख रही हैं. तभी तो मौका मिलते ही बेटे को लेकर सैर पर निकल पड़ीं.

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें जेह बाबा प्रकृति की छांव में पेड़ों के पीछे भागते नजर आ रहे हैं. करीना कपूर जहां ब्लैक कलर के जैकेट में नजर आ रही हैं वहीं करीना रेड कलर के जैकेट में पार्क में मस्ती कर रहे हैं.

करीना कपूर ने अपनी और जेह की इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘किस ए ट्री,बी फ्री..अपनी लाइफ के प्यार के साथ..काम से छुट्टी..मैं इसे पसंद करती हूं’. करीना कपूर और जेह की इन तस्वीरों पर बॉलीवुड सेलेब्स समेत फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. करीना-जेह की इन क्यूट तस्वीरों पर अनुष्का शर्मा, नेहा धूपिया और करीना की बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार जताया है.

वहीं अपने जेह बाबा को करीना कपूर खान की ननद सबा पटौदी मिस कर रही हैं. सबा ने इन तस्वीरों को देख कर लिखा ‘मिसिंग माय जेह जान, आप दोनों को प्यार, सेफ ट्रैवेल’.