Home Maharashtra #Maharashtra l सुप्रिया सुले से माफी मांगे राज्य के कृषि मंत्री सत्तार

#Maharashtra l सुप्रिया सुले से माफी मांगे राज्य के कृषि मंत्री सत्तार

543

राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की नागपुर विभागीय अध्यक्ष शाहीन हकीम ने की मांग

नागपुर ब्यूरो : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नागपुर विभागीय अध्यक्ष शाहीन हकीम ने मांग की है कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने राकांपा नेता तथा सांसद सुप्रिया सुले को लेकर जो टिप्पणी की है उस पर वह माफी मांगे.

शाहीन हकीम ने आगे कहा है कि महाराष्ट्र राज्य की संस्कृति में हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया गया है. लेकिन राज्य के कृषि मंत्री सत्तार ने नारी शक्ति का अपमान किया है. जिस तरह से यह सरकार गलत मार्ग से बनी है, वैसे ही वक्तव्य इसके मंत्री कर रहे हैं.

राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस नागपुर विभाग की ओर से सभी महिलाओं ने सत्तार द्वारा दिए गए बयान का निषेध किया है. सांसद सुप्रिया सुले से कृषि मंत्री तत्काल माफी मांगे, अन्यथा राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी नागपुर विभाग की ओर से आंदोलन छेड़ने की चेतावनी राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी नागपुर विभाग की अध्यक्ष शाहीन हकीम ने दी है.