नागपुर ब्यूरो : एयर फेस्ट 2022 में शामिल होने के लिए भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम अपने हॉक विमानों के साथ नागपुर पहुंच गई है। इस साल भी वायुसेना की तरफ से उपराजधानी में एयर फेस्ट का आयोजन किया गया है। आगामी 19,20 नवंबर को होने वाला यह आयोजन वायुसेना नगर मुख्यालय मेंटेनेंस कमांड के परेड ग्राउंड में होगा। वहीं विमान सोनेगांव स्टेशन से उड़ान भरेंगे और वापस वही पर लैंड करेंगे।
Catch us performing live at Sukhna Lake, Chandigarh celebrating the 90th Air Force Day on 08 Oct 22.#SuryakiranAerobaticTeam #IAF @IAF_MCC pic.twitter.com/pQtr9bE6k5
— Suryakiran Aerobatic Team (@Suryakiran_IAF) October 2, 2022
इनमें सूर्य किरण एरोबैटिक टीम, सारंग हेलीकॉप्टर एयर डिस्प्ले टीम, आकाशगंगा टीम और एयर वारियर ड्रिल टीम शामिल है. जो नागपुर के आसमान में विमानों के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। इसके साथ ही पैराग्लाइडिंग, परिवहन और लड़ाकू विमानों द्वारा फ्लाईपास्ट भी किया जाएगा. वही भारतीय वायुसेना के उपकरणों की प्रदर्शनी भी इस समय लगाई जाएगी।
बता दे कि पिछले साल भी ‘एयर शो’ का आयोजन किया गया था। हालांकि, उस समय भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के कारण यह एयर शो रद्द कर दिया गया था।