नागपुर : 1965 के भारत-पाक युद्ध के नायक मेजर सुरेंद्र देव की पुण्यतिथि और प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के करीबी विश्वासपात्र अतुल चंद्र कुमार को नागपुर के धंतोली पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान याद किया गया.
कोविड -19 संक्रमण की वजह से इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात उप क्षेत्र, गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर कामठी के कुछ सैन्य कर्मियों की न्यूनतम उपस्थिति, दिवंगत मेजर देव के परिवार के सदस्यों (पत्नी अनुराधा, पुत्र अश्विन) के साथ किया गया था। इस समय सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार सौम्यजीत ठाकुर भी उपस्थित थे.
"Punyatithi" of Maj Surendra Deo a hero of #IndoPakWar1965 & Atul Chandra Kumar a noted freedom fighter & close confidante of Netaji Subhash Chandra Bose was observed at Dhantoli Park with minimum attendance due to #COVID19.@SpokespersonMoD@DefenceMinIndia@adgpi @MahaDGIPR pic.twitter.com/Bj4bHT6eNv
— PRO Nagpur, Ministry of Defence (@PRODefNgp) September 16, 2020
मेजर देव 86 लाइट आर्टिलरी रेजिमेंट के थे और 1965 के युद्ध के दौरान भारतीय सेना के एक ऑपरेशन में शहीद हो गए थे. जिसमें उन्होंने अनुकरणीय वीरता दिखाई थी. उनके परिवार के सदस्यों और सामाजिक कार्यकर्ता ने शहीदो को पुष्पांजलि अर्पित की.
——————
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी का जन्मदिन आज : राष्ट्रपति कोविंद, राहुल गांधी सहित अनेकों ने की दीर्घायु की कामना
———————–
नागपुर में अब अगले चार शनिवार, रविवार जनता कर्फ्यू
———————-
नागपुर का एलएडी चौक मेट्रो स्टेशन यात्री सेवा के लिए तैयार
———————-
नागपुर के सीताबर्डी में अतिक्रमण पर चली जेसीबी, हुआ सफाया
———————-