नागपुर ब्यूरो: तेजी से बंद हो रही नागपुर महानगरपालिका की स्कूलें, बदतर हालत में स्वास्थ्य सेवाएं और बढ़ती बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन रही है, अपनी-अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए हम भारत के लोग इन समस्याओं से जूझकर इसे हल करने का प्रयास करें, इन्हीं मुद्दों को लेकर विधायक तथा पूर्व मंत्री सुनील केदार के नेतृत्व में सारे शहर में जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है. इसका आरंभ मध्य नागपुर से हो चुका है. जनसंपर्क के दौरान मध्य नागपुर के मोमिनपुरा क्षेत्र में बुरी अवस्था में बंद हो चुकी महानगरपालिका की स्कूले, मुस्लिम लाइब्रेरी, चरमराती महानगरपालिका की स्वास्थ्य सेवाएं, बदहाल समाज भवन, जानलेवा इलेक्ट्रिक वायरिंग तथा साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. जनसंपर्क के दौरान अनेक संस्थाओं ने सुनील केदार का स्वागत किया और उनके प्रयासों को सराहा.
सुनील केदार ने डॉ. शकील अहमद जहांगीर तथा उनके साथियों द्वारा की जा रही इन कोशिशों को भरपूर सराहा और भविष्य में अपना सहयोग देने का वादा किया. इस अवसर पर मोमिनपुरा जामे मस्जिद संस्था ने स्वागत किया. अध्यक्ष हिफजु़र रहमान, बुनकरों की समस्या पर भी चर्चा की तथा जामे मस्जिद द्वारा चलाए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की चर्चा की.
सचिव साजिद साहब ने ट्रस्ट के दवाखाने का परिचय दिया और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. जमीयत अहले हदीस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तथा अनेक शिक्षक संस्थाओं में अध्यक्ष, सचिव वकील परवेज ने शॉल पहनाकर स्वागत किया.
याकूबीया मदरसे के ट्रस्टी वकील नजीब साहब ने भी स्वागत किया. बाजार समिति के सचिव अमजद खान ने भी फूलों की माला पहना कर स्वागत किया. जावेद भाई ने भी फूलों की माला पहनाई. मुस्तफा मुनीर ने सुनील केदार का स्वागत किया. हाफिज इस्माइल साहब, शिक्षक असलम साहब तकिया मोमिनपुरा से भी सुनील केदार ने मुलाकात की. इस जनसंपर्क के दौरान डाॅ. इरफ़ान अहमद, डाॅ. एहसान अबरार खान, ज़ाकिर खान, मुस्तफा मुनीर, रिज़वान अंसारी, सिराज अंसारी, अधि. शारीक परवेज़, जावेद खान, इमरान भाई, आबिद भाई, सरफ़राज भाई, मोहम्मद जाहिद हुसैन, साहिल रजा, आबिद शेख, एजाज बख्श राजा, इकबाल भाई फ्रूट वाले, इरशाद खान, अब्दुल अकील स्टोवाले, इमरान खैराती पेटीवाले, तनवीर अहमद कशमिरी, जाकिर खान, इक़बाल अंसारी, इसा अहमद उपस्थित थे. इस जनसम्पर्क को जनता का भारी समर्थन, स्नेह, सहयोग मिला.