Home Education #Nagpur | सेंट बी.टी. कॉन्वेंट की वार्षिक पिकनिक का आयोजन

#Nagpur | सेंट बी.टी. कॉन्वेंट की वार्षिक पिकनिक का आयोजन

440

नागपुर ब्यूरो: मोमिनपुरा, भानखेड़ा स्थित सेंट बी.टी. कॉन्वेंट की ओर से वार्षिक पिकनिक का आयोजन किया गया. इस आयोजन के तहत बच्चों को मोतीबाग स्थित रेलवे गार्डन घुमाने ले जाया गया. बच्चों ने गार्डन में अलग-अलग तरह के खेल खेले. खेल-खेल में कई तरह के मूल्यवान संस्कार बच्चों को सिखाए गए. बच्चों ने टॉय ट्रेन का भी खूब आनंद लिया. गार्डन में लगे अलग-अलग खेल प्रसाधनों का सावधानी पूर्वक उपयोग भी इस अवसर पर बच्चों को सिखाया गया.

पिकनिक को सफल बनाने हेतु सर्व शिक्षक मुस्तफा खान, निहाल अहमद, फातिमा फिदवी, फातिमा रायपुरवाला, तस्नीम शाकिर, अरवा किराना वाला, सिलविया नायर, नुसरत शिरीन, गुलशन बानो, उस्मान पठान एवं रेहान अहमद आदि ने प्रयास किए.