Home Woman #आत्मनिर्भर । फैशन डिजाइनर शुभांगी गोस्वामी ने 70 लड़कियों को बनाया आत्मनिर्भर

#आत्मनिर्भर । फैशन डिजाइनर शुभांगी गोस्वामी ने 70 लड़कियों को बनाया आत्मनिर्भर

तीन दिवसीय फॅशन डिझाईन प्रशिक्षण नोंदणी अर्ज👇 https://docs.google.com/forms/d/1sEgbHQx6wGJg2m7ex7Awr7C5crjxO0j3iEC90r7A710/edit

नागपूर ब्यूरो : अपने कर्तृत्व से नागपुर का नाम रोशन करने वाली फैशन डिजाइनर शुभांगी गोस्वामी ने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में केवल ऊंचाइयों को ही नहीं छुआ है बल्कि जरूरतमंद 70 से अधिक लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई और ब्लॉक पेंटिंग का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया है. वे तुलसी प्रेरणादायी बहुद्देशीय सेवा संस्था, नागपुर की अध्यक्ष हैं और उन्होंने इस संस्था की स्थापना गरीब, होनहार लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की है. पिछले छह से सात वर्षों से उन्होंने अपने साथ ही अनेक लड़कियों, महिलाओं को स्वावलंबी बनाया है. प्रस्तुत है आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम से उनकी विशेष बातचीत…

होनहार लड़कियां ही मेरी सच्ची प्रेरणा

मेरी यह दिली तमन्ना थी कि गरीब और होनहार लड़कियों ने आत्मनिर्भर बनना चाहिए. मुझे हमेशा लगता था कि इन लड़कियों ने अपने पैरों पर खड़े रहकर अपना और परिवार का नाम रोशन करना चाहिए. मैं स्वयं इस क्षेत्र में प्रशिक्षण लेकर काम करती हूं. इसलिए मुझे शुरुआत से ही इस क्षेत्र में कुछ अलग करने की चाहत थी. इन होनहार लड़कियों को देखकर ही मुझे यह कार्य करने की प्रेरणा मिली.

तीन दिवसीय फॅशन डिझाईन प्रशिक्षण नोंदणी अर्ज👇
https://docs.google.com/forms/d/1sEgbHQx6wGJg2m7ex7Awr7C5crjxO0j3iEC90r7A710/edit
फैशन डिजाइनिंग में मास्टर्स

मैं पिछले छह-सात वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत हूं. मैंने स्वयं फैशन डिजाइनिंग में मास्टर्स किया है. साथ ही मैन्युफैक्चरिंग फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा भी किया है. अब तक मैंने मेरी इस संस्था के माध्यम से साठ से सत्तर लड़कियों को प्रशिक्षण दिया है.

महिलाओं को संगठित कर गारमेंट इंडस्ट्री शुरू करने का मानस

आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम से बात करते हुए शुभांगी गोस्वामी ने कहा कि आगामी काल में महिलाओं को संगठित कर गारमेंट इंडस्ट्री बनाने का उनका मानस है. यह इंडस्ट्री बनाने के लिए जरूरी पूंजी जुटाने के लिए शासकीय योजनाओं की मदद ली जाएगी. साथ ही जिन अनेक संस्थाओं के माध्यम से महिलाएं जुड़ी हुई हैं, उनकी मदद ली जाएगी. इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर

विख्यात फैशन डिजाइनर शुभांगी गोस्वामी ने आगामी 11 अप्रैल से शुरू होने वाली उनकी तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बारे में भी जानकारी दी. इस शिविर की पहली बैच 11 से 13 अप्रैल, दूसरी बैच 14 से 16 अप्रैल और तीसरी बैच 17 से 19 अप्रैल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के कला कौशल के बल पर विश्व जीतकर दिखाने के लिए और फैशन की दुनिया में राज करने के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है. इसी संकल्प के अंतर्गत ऐसे विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. 11 अप्रैल से शुरू होने वाली तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बोट नेक व प्रिंसेस इन दो ब्लाउज डिजाइन्स का प्रशिक्षण, प्रत्यक्षिक के माध्यम से सिखाया जाएगा. इसके अलावा संजीवनी ट्रस्ट सैनेटरी नैपकिन की संचालक सारिका खड़से का मासिक धर्म विषय पर मार्गदर्शन भी मिलेगा. इस शिविर का लाभ 18 साल की लड़कियों से लेकर 50 साल तक की महिलाएं ले सकती हैं. शिविर का अधिकाधिक लड़कियों एवं महिलाओं से लाभ लेने का आह्वान शुभांगी गोस्वामी ने किया है. अधिक जानकारी व अपना प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए 82750 39251 इस नंबर पर संपर्क करें.

आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम से बात करते हुए विख्यात फैशन डिजाइनर शुभांगी गोस्वामी.

#आत्मनिर्भर । फॅशन डिझायनर शुभांगी यांनी केले 70 मुलींना आत्मनिर्भर