नागपुर ब्यूरो: नागपुर शहर में स्टंटबाजी करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। रविवार को फुटाला रोड पर 2 कारों और 1 बुलेट से स्टंटबाजी करने वाले युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक डीसीपी चेतना टिडके के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, गिट्टी खदान के थानेदार बापू ढेरे और उनकी टीम ने युवकों की तलाश कर उनके वाहन जब्त कर उन्हें हिरासत में लिया।
