• 1600 क्यूबिक मीटर मलबा अब तक निकाला
नागपुर ब्यूरो : महामेट्रो की ओर से गत 19 जुलाई 2023 से टेकड़ी उड़ानपुल तोड़ने का काम किया जा रहा है । पुल ढहाने के लिए अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है । अब तक करीब 1600 क्यूबिक मलबा निकाला जा चुका है । पुल के पिलरों को तोड़ने के लिए 4 ब्रेकर का उपयोग किया जा रहा है । ब्रेकर की नोंक से पिलर को कमजोर कर काटने का काम किया जा रहा है । कार्यस्थल पर ब्रेकर, क्रेशर , एक्सलेटर , जेसीबी आदि लगे हुए है ।
1. 14 एम 40 टी एक्सकेव्हेटर 5 टन
2. वोल्व्हो क्रोलेर एक्सकेव्हेटर
3. स्पेयर जॉ क्रशर
4. डस्ट सस्पेंशन सिस्टम
5. जेसीबी लोडर
6. मिनी एक्सकेव्हेटर
7. 45 एमएम हॅमर ड्रिल मशीन
8. बॉश 11 किलोग्राम इलेकट्रोपेन्यूमॅटिक हॅमर्स
9. बॉश 16 किलोग्राम इलेकट्रोपेन्यूमॅटिक हॅमर्स
10. सायलेंट डीजी सेट 40 केव्हीए
11. ट्रान्सपोर्ट ट्रक