Home Nagpur #Nagpur | “कर्तव्य का पहिया-अशोक चक्र”

#Nagpur | “कर्तव्य का पहिया-अशोक चक्र”

137

नागपुर ब्यूरो : विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम उड़ान महिला चेतना मंच के अंतर्गत वीर तथा वीरांगनाओं को समर्पित देशभक्ति कार्यक्रम हम हिन्दुस्तानी -13 का आयोजन मधुरम सभागृह में किया गया।इस कार्यक्रम की संयोजिका थी पूनम हिंदुस्तानी तथा शशि तिवारी। मुख्य अतिथि डॉ वंदना काटे (अध्यक्षा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन )का स्वागत कवयित्री अमिता शाह ने किया तथा सक्रिय सदस्या संगीता पांडे ने परिचय दिया। विशेष अतिथि डॉ अर्चना तिवारी ( समाजसेविका तथा पूर्व अध्यक्षा ) का स्वागत लेखिका रूबी दास ने किया तथा परिचय टीम उड़ान से धारणा अवस्थी ने दिया।

कार्यक्रम का आरंभ “कर्तव्य का पहिया-अशोक चक्र” का दिव्य लोकार्पण के साथ किया गया जिसमें उड़ान मंच की पूर्व संयोजिका द्वय रूपा चांडक, पूर्णिमा काबरा,तथा संयोजिका मीनू भटटड, सह-संयोजिका नीता सारडा भी सम्मिलित हुई। वरिष्ठ साहित्यकारा हेमलता मिश्र मानवी ने कर्तव्य का पहिया “अशोक चक्र” पर विस्तार से जानकारियां प्रदान की।

कार्यक्रम के आरंभ के पूर्व भारत की पवित्र संस्कृति अतिथि देव भव: का सम्मान करते हुए विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठजनों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि वंदना काटे ने दिए गए विषय “आज़ादी के पूर्व भारत ” तथा विशेष अतिथि डॉ अर्चना तिवारी ने “आजादी के पश्चात भारत” पर अपना मंतव्य रखा। उड़ान संयोंजिका पूनम हिंदुस्तानी ने स्वागत वक्तव्य दिया तथा सारांश में विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन तथा सभी उपक्रमों की जानकारियां प्रदान की।

प्रतियोगिता कर्तव्य का पहिया -अशोक चक्र ” की प्रतिभागी सखिया थी सीमा काचोरे,कविता शाह, रश्मी मिश्रा,किरण हटवार,सोनाली भगत,स्नेहल झुमले,माधुरी यादव। इसकी प्रथम विजेता रही संतोष बुद्धिराजा, द्वितीय स्थान पर रही मनीषा पखाले, तृतीय स्थान की विजेता रही प्रिया सिन्हा।

“अशोक चक्र -कर्तव्य का पहिया” पर सुंदर रंगोली बनाने मे नंदिनी शर्मा ने योगदान प्रदान किया तथा आभार नीता सारडा ने माना। गायिका आयूषी मिश्रा,राधा थीगड़े ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। उड़ान की सदस्या मधु अग्रवाल, उर्मिला राऊत ,जानकी काटेकर,पूजा खंडेलवाल,मीनी बिज्जू, रश्मी शेंद्रे,रामकुमारी कर्नाहके ने अपने सराहनीय समूह नृत्य ,तथा सदस्या माधुरी यादव द्वारा नुक्कड़ नाटक देशभक्त की प्रस्तुति दी।

मेहमान कलाकार वंदेमातरम मैदान,वड़धामना के आर.सी.सी क्लब के ऐसे बच्चे जिनके प्रतिभा को अच्छे मंच नही मिलते उन्हें विशेष रूप से निमंत्रित किया गया था तथा उन बच्चों ने हिंदू, मुस्लिम,सिक्ख,ईसाई हम वतन हम भाई भाई का सुंदर संदेश देते हुए बेहद ही ह्दय स्पर्शी नृत्य -नाटिका की प्रस्तुति देकर सभा को अपना बना लिया तथा मंच ने उन्हें खड़े होकर सम्मान प्रदान किया।इन बच्चों को संकल्पित रूप से अपनी सेवा प्रदान करने वाले अधिवक्ता सुरेंद्र मिश्रा, श्वेता मिश्रा तथा समूह के सभी देशभक्त जनों को उड़ान मंच साधुवाद अर्पित करता है।

सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर वरिष्ठजनों तथा अतिथिजनों के हाथो से सम्मानित करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन पूनम हिंदुस्तानी तथा शशि तिवारी ने किया। टीम उड़ान से डॉ निखत अली, उज्मा कौशर अली, डॉ अपर्णा झा,रेशम मदान ,मिनी बिज्जू,अरूणा सोनी, लतिका त्रिपाठी,ममता तिवारी,रूचिता चिलबुले,श्वेता गुप्ता, प्राची पटेल,नीला चौधरी ने भी अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।