Home हिंदी कोविड- 19 : महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत भी पॉजीटिव

कोविड- 19 : महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत भी पॉजीटिव

844

महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री, नागपुर के पालकमंत्री तथा कांग्रेस के नेता डॉ. नितिन राऊत की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. उल्लेखनीय है कि नितिन राउत ने खुद अपने टवीटर अकाउंट से शुक्रवार को ये जानकारी दी है.

नितिन राउत ने लिखा है कि, ‘मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई। इसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. पिछ्ले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये तमाम लोगो से मेरी अपील है कि वे अपनी जाँच भी करा लें. सभी सुरक्षित रहिए.’

कोविड संक्रमण से एएसआई की मौत
नागपुर में कोविड का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. अबतक कई पुलिस कर्मचारी संक्रमण की वजह से अपनी जान खो चुके है. ट्रैफीक इंदौरा चेम्बर के एएसआई रवि उइके की कोविड संक्रमण की वजह से शुक्रवार को मौत होने की जानकारी है.

बीजेपी एमएलए सावरकर भी पॉजिटिव
नागपुर जिले के कामठी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक टेकचंद सावरकर की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने की जानकारी है.


ये भी पढ़ें –
नागरिकों की इच्छा पर निर्भर होगा नागपुर का जनता कर्फ्यू
अंकित गोयल गढचिरोली के नए एसपी, शैलेश बलकवडे का कोल्हापुर तबादला
रश्मि देसाई का जैस्मिन के साथ ‘पिंगा’ सॉन्ग पर किया डांस खूब हो रहा है वायरल