रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के दौरान अभ्यास के लिये यूएई के कप्तान अहमद रजा और युवा कार्तिक मेयप्पन को टीम में शामिल किया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार रजा ने कम्पलसरी आइसोलेशन पूरा कर लिया है और वह विराट कोहली की टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं. बायें हाथ के स्पिनर रजा को गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम के कहने पर बुलाया गया है. रजा कहते है, ‘मेरा प्लेयर्स और स्टाफ से परिचय कराया गया. श्रीराम से अपने बारे में सुनकर अच्छा लगा. आप कल्पना कर सकते हैं कि एबी जैसा खिलाड़ी आपको आकर बोले कि हमारी मदद के लिये धन्यवाद. यकीन ही नहीं हो रहा.’ उल्लेखनीय है कि रजा 14 साल से यूएई टीम का हिस्सा हैं, दूसरी ओर कार्तिक लेग स्पिनर हैं जो यूएईके लिये चार वनडे खेल चुके हैं.
UAE skipper Ahmed Raza and 19-year-old leg-spinner Karthik Meiyappan have joined the Royal Challengers Bangalore training camp, bringing with them a wealth of local knowledge to help Virat Kohli's side 🇦🇪 pic.twitter.com/y13P1BtV1T
— ICC (@ICC) September 17, 2020
आरसीबी टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है, ऐसे में इस बार वह नई रणनीति के साथ उतरेगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ होना है. आरसीबी टीम में विराट कोहली के अलावा एरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, क्रिस मोरिस और जोश फिलिप जैसे खिलाड़ी हैं तो वहीं युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और एडम जाम्पा जैसे स्पिनर हैं जो इस बार आरसीबी के लिए अहम खिलाड़ियों में गिने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें –
- नागरिकों की इच्छा पर निर्भर होगा नागपुर का जनता कर्फ्यू
- अंकित गोयल गढचिरोली के नए एसपी, शैलेश बलकवडे का कोल्हापुर तबादला
- रश्मि देसाई का जैस्मिन के साथ ‘पिंगा’ सॉन्ग पर किया डांस खूब हो रहा है वायरल
- कोविड- 19 : महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत भी पॉजीटिव