Home Award #Maha_Metro l महामेट्रो के डबल डेकर वायडक्ट को मिला आईसीआई का सर्वोत्तम...

#Maha_Metro l महामेट्रो के डबल डेकर वायडक्ट को मिला आईसीआई का सर्वोत्तम निर्माण पुरस्कार

147

नागपुर : महामेट्रो द्वारा वर्धा मार्ग पर बनाए गए ३.१४ किलोमीटर लंबे डबल डेकर वायडक्ट को सर्वोत्तम स्ट्रक्चर पुरस्कार मिला है। इंडियन कॉन्क्रीट ( आईसीआई) इंस्टीट्यूट की ओर से मुंबई में आयोजित समारोह में महामेट्रो के महाप्रबंधक ( डिजाईन ) श्री राठौर को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । इंडियन कॉन्क्रीट इंस्टीट्यूट की ओर से निर्माण के क्षेत्र में देश में विशिष्ठ निर्माण कार्य का पुरस्कार के लिए चयन कर इंस्टीट्यूट के अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक समारोह में प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है । समारोह में देश – विदेश के निर्माण क्षेत्र से संलग्न उद्योगों को विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कृत किया जाता है ।

वर्धा मार्ग पर डबल डेकर का निर्माण अद्भुत मिसाल बना हुआ है। इस निर्माण को गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड , एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। इस निर्माण में जमीनी स्तर पर सड़क मार्ग, उसके ऊपर सड़क मार्ग तथा उसके ऊपर मेट्रो रेल का संचालन किया जा रहा है ।

डबल डेकर पर तीन मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया गया है । ऑरेंज लाइन के नाम से परिचित मेट्रो मार्ग पर छत्रपतिनगर , जयप्रकाश नगर तथा उज्जवल नगर मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया गया है । डबल डेकर के निर्माण से वर्धा मार्ग पर होने वाले ट्राफिक जाम से नागरिकों को बड़ी राहत मिली है । मेट्रो को मिले इस सम्मान पर बधाईयां दी जा रही है।