Home Nagpur #Nagpur | नागपुर पुलिस की कमान संभालेंगे रवींद्र कुमार सिंगल

#Nagpur | नागपुर पुलिस की कमान संभालेंगे रवींद्र कुमार सिंगल

64

अमितेश कुमार का पुणे तबादला

नागपुर ब्यूरो: यातायात विभाग के अपर पुलिस महासंचालक रवींद्र कुमार सिंगल  को नागपुर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है. राज्य के गृह विभाग ने बुधवार शाम जारी की तबादलों की सूची में सिंगल को नागपुर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं नागपुर के सीपी अमितेश कुमार को पुणे का पुलिस आयुक्त बनाया गया है.

सिंगल विशेष महानिरीक्षक (प्रशिक्षण और विशेष दस्ते) की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही नासिक के पुलिस आयुक्त पद का भी जिम्मा संभाल चुके है.

सिंगल नासिक के ग्रामीण इलाकों में पुलिस अधीक्षक का पद संभालकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनको 2002 में त्र्यंबकेश्वर में कुंभ मेले के दौरान उनके कुशल कार्य के लिए वरिष्ठों द्वारा भी सराहा गया था.