Home Nagpur नए सीपी रवींद्र कुमार सिंगल ने संभाली नागपुर पुलिस की कमान

नए सीपी रवींद्र कुमार सिंगल ने संभाली नागपुर पुलिस की कमान

116

नागपुर ब्यूरो: यातायात विभाग के अपर पुलिस महासंचालक रवींद्र कुमार सिंगल ने गुरुवार को नागपुर पुलिस आयुक्त की कमान संभाल ली. राज्य के गृह विभाग ने बुधवार शाम जारी की तबादलों की सूची में सिंगल को नागपुर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं नागपुर के सीपी अमितेश कुमार को पुणे का पुलिस आयुक्त बनाया गया है.

Photo: Umesh Varma Moonlight Dharampeth Nagpur

सिंगल विशेष महानिरीक्षक (प्रशिक्षण और विशेष दस्ते) की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही नासिक के पुलिस आयुक्त पद का भी जिम्मा संभाल चुके है.

Photo: Umesh Varma Moonlight Dharampeth Nagpur