Home Education सेंट बी.टी. कॉन्वेंट की वार्षिक पिकनिक का आयोजन

सेंट बी.टी. कॉन्वेंट की वार्षिक पिकनिक का आयोजन

106

नागपुर ब्यूरो: भानखेड़ा स्थित सेंट बी.टी. कॉन्वेंट की ओर से वार्षिक पिकनिक का आयोजन किया गया. इस आयोजन के तहत बच्चों को मोतीबाग स्थित रेलवे गार्डन घुमाने ले जाया गया. बच्चों ने गार्डन में अलग-अलग तरह के खेल खेले. खेल-खेल में कई तरह के मूल्यवान संस्कार बच्चों को सिखाए गए.

सामूहिक रूप से टीम बनाकर खेले जाने वाले खेलों के माध्यम से टीम वर्क का महत्व बच्चों को सिखाया गया. बच्चों ने टॉय ट्रेन का भी खूब आनंद लिया. गार्डन में लगे अलग-अलग खेल प्रसाधनों का सावधानी पूर्वक उपयोग भी इस अवसर पर बच्चों को सिखाया गया.

स्कूल प्राचार्या मोनिका फ्रांसिस की अगुवाई में पिकनिक को सफल बनाने हेतु सर्व शिक्षक फातिमा फिदवी, तस्नीम शाकीर, फातिमा रायपुरवाला, अरवा किराना वाला, बतुल बुरहानपुरवाला, फातेमा जमालीवाला, अमरीन कौसर, सना शेख, नुसरत शिरीन, गुलशन बानो, सकीना तरंकवाला, शनीम शेख, शबीना सैय्यद, निगार अंजुम, लता कुहीकर, ज़ैद खान एवं मो. तंजील आदि ने प्रयास किए.