Home हिंदी भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति से मन मोहा

भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति से मन मोहा

75

नागपुर ब्यूरो: पूर्वई इंस्टीट्यूट ऑफ डांस का प्रथम नृत्यार्पण शनिवार को साईं सभागृह में आयोजित किया गया. इसमें भरतनाट्यम के विभिन्न प्रदर्शनों की श्रृंगारित रेंज प्रस्तुत की गई. दूसरे भाग में बोलावा विट्ठला नामक नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की निर्देशनात्मक रूपरेखा गुरु पूर्वा गंगाखेड़कर और वैष्णवी जोशी ने रखी है. मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पा अनंत नारायण उपस्थित थीं.

Photo: Umesh Varma Moonlight Dharampeth Nagpur
Photo: Umesh Varma Moonlight Dharampeth Nagpur