नागपुर ब्यूरो: रविवार को सीताबर्डी, रानी झांसी चौक स्थित विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन में 13वें इंटरनेशनल कैट शो का आयोजन किया गया था। इसमें में देश-विदेश की विभिन्न 10 प्रकार की बिल्लियों ने नागपुर वासियों का मन मोह लिया। सुबह 10 से लेकर रात 8 बजे तक लोगों ने यहां पहुंचकर सुंदर बिल्लियों के साथ फोटो और सेल्फी लेने का आनंद लिया। कुछ लोगों ने जरूरी प्रक्रिया पूरी कर बिल्लियों को गोद भी लिया।