Home Award #Nagpur | परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत डॉ. सुरेश चंद्र डोंगरवार का सत्कार

#Nagpur | परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत डॉ. सुरेश चंद्र डोंगरवार का सत्कार

110

नागपुर (ब्यूरो) – नागपुर जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कुही तहसील के मांढल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकिय अधीक्षक डॉ. सुरेशचंद्र डोंगरवार को सम्मानित किया गया. इसके अंतर्गत उन्हें 9 हजार रुपयों का धनादेश प्रदान किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे, उपाध्यक्ष कुंदा राऊत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा, सभापति प्रवीण जोध, राजकुमार कुसुंबे, मिलिंद सुटे, निलिमा उईके, शालीनी देशमुख, सलील देशमुख, मनीषा फेंडर, कविता साखरवाडे, अरूण हटवार, दीक्षा मुलताईकर आदि उपस्थित थे. उल्?ेखनीय है कि डॉ. डोंगरवार इससे पहले गढ़चिरोली जैसे सुदूर, आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभािवत जिले की एटापल्ली तहसील के स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके है. उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए उन्हें गढ़चिरोली जिले में भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रेवती साबले ने प्रस्तावना रखी.