– वाड़ी पुलिस थाने के सीनियर पुलिस निरीक्षक राजेश तटकरे का कथन
– कारमेल अकादमी में अलंकरण समारोह और मदर मेरी फिस्ट का आयोजन
नागपुर (ब्यूरो) : वाड़ी थाने के सीनियर पीआई राजेश तटकरे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज एकमात्र ऐसा उदाहरण है जो लीडरशिप कैसी होती है यह बयान करने के लिए काफी है. छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने कार्यकाल के दौरान यह दिखा दिया कि किस तरह एक लीडर अपनी टीम का सही इस्तेमाल कर दुश्मनों को धूल चटा सकता है.
कारमेल अकादमी वडधामना में शनिवार को वार्षिक अलंकरण समारोह और मदर मेरी फिस्ट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. उन्होंने इस अवसर पर आगे बोलते हुए कहा कि माता, पिता और शिक्षक ये तीनों ही आपका अच्छा सोच सकते है. इसलिए इन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए. स्कूल कैबिनेट के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी और कैबिनेट सदस्यों को उन्होंने बधाई दी और साथ में यह कहा कि उन पर बड़ी जिम्मेदारी है कि वह अपने भीतर की लीडरशिप क्वालिटी को उजागर करें.
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार फहीम खान ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के मौके पर आज का यह कार्यक्रम हो रहा है इस मौके पर स्कूल कैबिनेट के सभी लीडर को यह जानना जरूरी है कि 1999 में घुसपैठियों के रूप में पाकिस्तानी सेना के जवान कारगिल में दाखिल हुए थे जिसकी कोई पूर्व सूचना भारतीय सेन को नहीं थी. इसके बावजूद अगले 84 दिनों तक जांबाजी का परिचय देते हुए भारतीय सेना लड़ती रही और अंत में पाकिस्तानियों पर फतह हासिल की. यह हमारी सेना के संबंधित अधिकारी और जवानों की लीडरशिप क्वालिटी ही थी जिसने 84 दिनों तक जंग में अपने हौसलों को पस्त नहीं होने दिया. कोरोना काल में कई लोग यह कहने लगे थे कि ऑनलाइन स्टडीज की वजह से अब स्कूलों पर ताले लग जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसकी वजह यह है कि स्कूल आपको ऐसी कुछ चीज पढ़ाती है जो आप ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ नहीं सकते. आजकल एआई तकनीक को लेकर खासा क्रेज देखा जा रहा है. कुछ स्कूलों ने तो एआई टीचर रख ली है, तो किसी एयरलाइंस ने एआई एयर होस्टेस को रख लिया है. एआई का बढ़ता चलन शायद आने वाले दिनों में नकल की तरह बढ़ेगा लेकिन कोई भी तकनीक हाड़- मास के शिक्षकों की बराबरी नहीं कर सकती. आप शिक्षा हासिल करने के बाद एक अच्छे इंजीनियर, अच्छे डॉक्टर, अच्छे शिक्षक, अफसर, अच्छे पुलिस इंस्पेक्टर जरूर बनेंगे लेकिन आपकी कोशिश यह होनी चाहिए कि आपके भीतर एक अच्छा इंसान भी बना रहे.
फादर जोस ने सीनियर पीआई राजेश तटकरे तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जोर्ज ने पत्रकार फहीम खान का स्वागत किया. दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई. छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये. इसके बाद स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को बैच व स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया. इनमें हेड बॉय-आवेश सावरकर, हेड गर्ल-शुभी सिंह, सहायक प्रतिनिधि बॉय-शौर्य कोहले, सहायक प्रतिनिधि गर्ल-अर्पिता चौधरी, नृत्य व कला प्रतिनिधि बॉय-जगजीत सिंह, नृत्य व कला प्रतिनिधि गर्ल-साराक्षी वानखेडे, क्रीडा प्रतिनिधि बॉय-जीशान शेख, क्रीडा प्रतिनिधि गर्ल-खुशी पांडे, सहायक क्रीडा प्रतिनिधि बॉय-यश उन्द्रे और सहायक क्रीडा प्रतिनिधि गर्ल-समीक्षा जनबंधु आदि का अतिथि द्वारा बैच लगाकर सत्कार किया गया. फादर जोर्ज ने आभार माना.