Home Congress Nagpur | पंकज सिंह ठाकुर चंद्रपुर के कांग्रेस निरीक्षक

Nagpur | पंकज सिंह ठाकुर चंद्रपुर के कांग्रेस निरीक्षक

56

नागपुर ब्यूरो : महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रमुख तथा क्षत्रिय राजपूत समाज सेल के पंकज सिंह ठाकुर को कांग्रेस की ओर से चंद्रपुर जिले के लिए निरीक्षक नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अधीनस्थ सभी विभागों और सेल के तहत हुई है.

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले के निर्देश अनुसार, ठाकुर चंद्रपुर जिले में विभिन्न विभागों और सेल के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ काम करेंगे. उनके कार्यों में विधानसभा स्तर पर कॉर्नर बैठकें आयोजित करना, घर-घर जाकर प्रचार करना और महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवारों के लिए जनसमर्थन जुटाने आदि का काम करेंगे.

‘आत्मनिर्भर डॉट कॉम’ से बात करते हुए पंकज सिंह ठाकुर ने बताया कि इस जिम्मेदारी के तहत उनका उद्देश्य है कि स्थानीय लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास और समर्थन को मजबूत किया जाए ताकि आगामी चुनावों में पार्टी का जनाधार बढ़े. उन्होंने विश्वास जताया है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उनपर जो विश्वास जताया है उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे.