Home Nagpur सीपी डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल पहुंचे ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क 

सीपी डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल पहुंचे ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क 

24
Photo: Umesh Varma Moonlight Dharampeth Nagpur

नागपुर ब्यूरो: शहर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल और डीसीपी ट्रैफिक अर्चित चांडक ने चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में नए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण शिविर को भेंट दी। इस दौरान सीपी ने यातायात पुलिस को अच्छा प्रशिक्षण देने के बारे मे जानकारी दी, जिसकी वजह से वह जनता को अच्छे से अच्छी सेवा प्रदान कर सके और शहर में होने वाले हादसों को टालने के लिए तत्पर रहे।

Photo: Umesh Varma Moonlight Dharampeth Nagpur

साथ ही ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर भविष्य में अच्छे वाहन चालक निर्माण करने की दिशा में कदम बढ़ाया और ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर उपयोग में लाने के लिए और अच्छी सुविधाये निर्माण कर प्रशिक्षण का दर्जा सुधारने के बारे में आश्वासित किया तथा सड़क सुरक्षा दल के कर्मयों द्वारा ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क का उपयोग करने के बारे में आदेशित कर शहर के यातायात में सुधार लाने की ओर कदम बढ़ाया।

Photo: Umesh Varma Moonlight Dharampeth Nagpur

सीपी डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल ने डीसीपी ट्रैफिक अर्चित चांडक को ट्रैफिक चिल्ड्रन पार्क को यातायात पुलिस के नियंत्रण में लेने के लिए मानपा आयुक्त से बात कर जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए और कहां की यहां शहर के स्कूली बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाएं।