Home Diwali #Nagpur | दिवाली की चमक ने हर दिल को कर दिया रोशन

#Nagpur | दिवाली की चमक ने हर दिल को कर दिया रोशन

36
Photo : Umesh Varma Moonlight Dharampeth Nagpur

नागपुर ब्यूरो: दिवाली का उत्साह हर ओर छा गया है. बाजारों में रौनक लौट आई है, लोग घरों की साफ-सफाई, सजावट और खरीदारी में व्यस्त हैं. मिट्टी के दीयों, रंग-बिरंगी लाइटों, उपहारों और मिठाइयों की बिक्री से दुकानदारों के चेहरे पर खुशी नजर आने लगी है. इस बार खासतौर से स्थानीय कारीगरों के हाथों से बने सजावटी सामानों की मांग बढ़ी है. सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं और त्योहार से जुड़ी तस्वीरें साझा की जा रही हैं. वहीं, प्रदूषण को लेकर जागरूकता अभियान भी जोर पकड़ रहे हैं. इस बार दिवाली की चमक ने हर दिल को रोशन कर दिया है. युवाओं पर भी दिवाली का खुमार छाया हुआ नजर आ रहा है.