Home हिंदी #Nagpur | डॉ. बुशरा धनवंतरी पुरस्कार से सम्मानित

#Nagpur | डॉ. बुशरा धनवंतरी पुरस्कार से सम्मानित

28

नागपुर ब्यूरो: राष्ट्रीय एकीकृत चिकित्सा संघ (NIMA) द्वारा निराला सोसाइटी दिघोरी निवासी चिकित्सिका डॉ. बुशरा फसीहा शेख को उनकी अकादमिक उपलब्धियों में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित धनवंतरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

दत्तात्रेय नगर स्थित महाकालकर सभागृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में डॉक्टर बुशरा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डॉ गोविंद प्रसाद उपाध्याय ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. एन.बी. राठौड़ एवं मनपा चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दीपक सेलोकर उपस्थित थे.

डॉक्टर बुशरा शेख ने सम्मान के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया. सम्मान मिलने के बाद और अधिक समर्पण भाव से, चिकित्सा क्षेत्र के माध्यम से समाज की सेवा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्ति की.

डॉक्टर बुशरा को यह सम्मान मिलने पर डॉ. साकिब हुसैन, डॉ. एस.एम. याकूब, डॉ. इंतेखाब आलम एवं। डॉ. शारिक शेख आदि ने बधाई दी.