Home Education #Nagpur | सेंट बी. टी. कान्वेंट में बाल दिवस मनाया गया

#Nagpur | सेंट बी. टी. कान्वेंट में बाल दिवस मनाया गया

18

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों ने सब का मन मोहा

नागपुर ब्यूरो: स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती ‘बाल दिवस’ के अवसर पर भानखेड़ा स्थित सेंट बी. टी. कान्वेंट में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

स्कूल संचालक मुस्तफा खान एवं मुख्याध्यापिका मोनिका फ्रांसिस द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम आरंभ हुआ. प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का ड्रेस कोड हरा और लाल रंग रखा गया था. कोई हरी सब्जी तो कोई लाल टमाटर तो कोई कोई फल बनकर प्रतियोगिता में शामिल हुआ. इन रंगों में नन्हे बच्चों की नटखट अदाएं देखते ही बनती थी.

इसी तरह प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रखा गया था. इसमें विद्यार्थी शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि की वेशभूषा में यहां शामिल हुए. भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए मिठाई वितरण के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल पर्यवेक्षक अमरीन फिरदौस, सर्व शिक्षक अरवा किराना वाला, लता कुहीकर, सकीना ट्रांकवाला, तसनीम अदनान, बतूल ट्रांकवाला, फातिमा जमाली, अरवा अहमद, रशीदा नूर, अल्फिया चौधरी, महजबीन शेख, सानिया शेख, अर्शिया खान, सना शेख, शबीना नियाज़ अली, नुसरत शिरीन, , गुलशन बानो, शानीम शेख, शबीना सैय्यद, मोहम्मद तंजील जुनेद शेख एवं जुनैद खान आदि ने प्रयास किए. मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.