– महाराष्ट्र के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा, अब एक- दो इस्तीफे से बात नहीं बनेगी
– विधानसभा में मिली हार के बाद फूटा नेताओं का गुस्सा
नागपुर ब्यूरो : हाल के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद अब महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता लामबंद होने लगे है. पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव करने की अपील की है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को ध्यान में रखते हुए पार्टी संरचना में बड़े बदलाव की मांग करते हुए उन्हें पत्र लिखा है.
इन नेताओं का कहना है कि अब विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद केवल एक-दो पदाधिकारियों के इस्तीफे लेने से काम नहीं चलेगा, बल्कि ऐसे बिना काम के नेताओं को तुरंत पार्टी से बर्खास्त किया जाना चाहिए.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महा गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बावजूद विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के कारणों में पार्टी के आंतरिक विवाद, टिकट वितरण में बड़े पैमाने पर की गई गड़बड़ी और कुछ नेताओं द्वारा चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताएं करने का आरोप लगाया गया है.
खड़गे को लिखे गए इस पत्र में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश मुगदिया, गोंदिया जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष विजय बाहेकर, चंद्रपुर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव प्रशांत शिंदे, हाजी इदरीस मेमन, प्रदेश सचिव आर. एम. खान नायडू, मोईन काजी, मनोज बागड़े, संजय कडू, इकराम हुसैन, अब्दुल मजीद कुरैशी, गौस खान और शादाब खान आदि के नाम शामिल हैं.
प्रदेश अध्यक्ष पटोले पर भी उठाए सवाल
नाना पटोले को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर भी इस पत्र में सवाल उठाए गए हैं. नेताओं का आरोप है कि पटोले के नेतृत्व में पार्टी ने समाज के विभिन्न वर्गों के साथ सही तालमेल नहीं बनाया और कई क्षेत्रों में पार्टी को नुकसान हुआ. उनका कहना है कि संगठन में सुधार के लिए पार्टी को नए विचारधारा और समर्पित कार्यकर्ताओं की बेहद जरूरत है. महाराष्ट्र में होने वाले आगामी स्थानीय चुनावों को लेकर कांग्रेस को इस समय सशक्त रणनीति बनाने की जरूरत है, ताकि पार्टी को भविष्य में और बेहतर परिणाम मिल सकें.